कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट, सर्जन बोले- हालात नहीं बदले तो बंद कर देंगे इलाज
Zee News
ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे लोगों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर लूट रहे हैं. इस लूट की वजह से वार्डो में आक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होने पर आई सी यू वार्ड में भर्ती मरीजों की जान पर आफत बन सकती है.
नई दिल्ली: दमोह में उपचुनाव की वोटिंग (Voting) के बाद तेजी से बड़े संक्रमण ने हालात भयावह कर दिए है और जो तश्वीरें सामने आ रही हैं वो हिला कर रख देने वाली हैं. बेकाबू हो रहे हालातों के बीच अब आम आदमी लूटमार पर आमादा है तो इन हालातों में डॉक्टर्स (Doctors) और पेरा मेडिकल स्टाफ (Medical) काम बंद करने की धमकी दे रहा है. रात के वक्त ऑक्सीजन (Oxygen) स्टोर रूम से मरीजों के तीमारदार सिलेंडर लूट रहे हैं. ये आलम दमोह के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल का है जहां कोविड के मरीज लबालब भरे पड़े हैं और ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहे लोगों के परिजन ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cyilnder) लूट रहे हैं. बीते दो दिनों से जिला अस्पताल में सिलेंडर की लूट ऐसे ही हो रही है और इस लूट की वजह से वार्डो में आक्सीजन की सप्लाई प्रभावित होने पर आई सी यू वार्ड में भर्ती मरीजों की जान पर आफत बन सकती है.More Related News