कोरोना वैक्सीन के लिए आज से रजिसट्रेशन शुरू, जानिए कहां और कैसे होगा
Zee News
अगर आप भी वैक्सीन लगवाना चाहते हैं तो पहले आपको उपरोक्त में से किसी एक प्लेटफॉर्म पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप आपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे मरहले के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोग्राम 28 अप्रैल शाम 4 बजे से शुरू होने जा रहा है। तीसरे मरहले में 18 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों को एक मई से वैक्सीन लगेगी लेकिन वैक्सीन लगवाने के पहले आपको कोविन प्लेटफॉर्म (Cowin) या फिर आरोग्य सेतु (Aarogya Setu) ऐप पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इस बात का जरूर ध्यान रहे कि तीसरे मरहले की वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लाजमी जरूरी किया गया है. बिना रजिस्ट्रेशन किसी को वैक्सीन नहीं लगेगी. पहले-दूसरे मरहले में एक या चार लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता था लेकिन एक मई से शुरू होने वाले मरहले में एक इंसान खुद ही रजिस्ट्रेशन करा सकता है. हालांकि 45 साल ये ज़्यादा की उम्र के लोग एक मई के बाद भी सीधे अस्पतालों में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.More Related News