कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को PM मोदी की सौगात, आज लॉन्च करेंगे क्रैश कोर्स
Zee News
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में बुधवार को कहा गया था कि इसके साथ ही 26 राज्यों में फैले 111 प्रशिक्षण केंद्रों में इस कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी.
नई दिल्ली: कोरोना से लड़ाई लड़ रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष रूप से एक क्रैश कोर्स तैयार किया गया है. इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को करेंगे. Tomorrow, 18th June at 11 AM will be launching ‘Customised Crash Course programme for Covid 19 Frontline workers.’ Through this programme, over a lakh COVID-19 warriors will get skill training. पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘कल 18 जून को सुबह 11 बजे कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे के योद्धाओं के लिए विशेष रूप से तैयार क्रैश कोर्स की शुरुआत करूंगा. इस कार्यक्रम के जरिए एक लाख से अधिक कोरोना योद्धओं को कौशल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.’More Related News