कोरोना: तीसरी लहर की आहट! सरकार ने आने वाले त्योहारों को लेकर कही ये बात
Zee News
कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच केंद्र सरकार ने त्योहारों को लेकर चेतावनी जारी की है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने भारत में कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में बताते हुए कोरोना के प्रसार को रोकने का तरीका बताया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की तीसरी लहर जल्द शुरू होने की चर्चाओं के बीच देशभर में संक्रमितों का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ने लगा है. इसने सरकार से लेकर आम जनता के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. लोगों को एक बार फिर डर लगने लगा है. भारत में पिछले 6 दिनों से 40 हजार से अधिक कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया, 'पिछले 24 घंटे में करीब 47 हजार नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. सबसे ज्यादा मामले केरल (Kerala) से सामने आए हैं. पिछले हफ्ते रिपोर्ट हुए कोरोना वायरस के 69% मामले केरल से ही हैं. लोगों को ये समझना होगा कि दूसरी वेव अभी खत्म नहीं हुई है. अभी भी 42 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना के प्रतिदिन 100 से ज्यादा मामले रिपोर्ट होते हैं.'More Related News