कोरोना टेस्टिंग के लिए नहीं होना पड़ेगा परेशान, अब इस तरह घर पर ही कर सकेंगे चेक
Zee News
इसके अलावा जो लोग टेस्ट स्ट्रिप कि पिक्चर उसी मोबाइल से खींचनी होगी जिसमें ऐप इंस्टाल की गई है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच भारतीयों को एक बड़ा हथियार मिलने वाला है. दरअसल अब लोगों को कोरोना टेस्टिंग के परेशान नहीं होना पड़ेगा. क्योंकि अब कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे कोरोना की जांच कर सकेगा. इसको लेकर एक किट तैयार की गई है. जिसे इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंजूरी दे दी है. ICMR ने जिस किट को मंजूरी दी है वह रैपिड एंटीजन किट है. इस किट के ज़रिए लोग घरों में ही नाक के ज़रिए कोरोना सैंपल ले सकेंगे. जानकारी के मुताबिक होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के ज़रिए मैनुअल पर अमल करना होगा. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर और ऐपल स्टोर से मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. इसी ऐप के ज़रिए पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट मिलेगी.More Related News