कोरोना गाइडलाइंस तोड़ने पर अब FIR नहीं, अगर किसी पर हुई है तो वापस लेगी सरकार
Zee News
मंत्री ने कहा कि 15 अक्टूबर को चार सीटों पर उप चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने का संकल्प लेते हुए ध्वज लगाए जाएंगे.
वासु चौरे/भोपालः मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विजय संकल्प ध्वज कार्यक्रम को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को 11 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी द्वारा विजय संकल्प ध्वज लगाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अनंत चतुर्दशी के दौरान निकलीं झांकियों में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के मामले में कोई FIR दर्ज नहीं होगी.
FIR हुई तो उसे वापस ले लिया जाएगा मंत्री ने कहा कि झांकियों में कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन मामले में किसी पर भी FIR नहीं होगी. अगर किसी पर FIR दर्ज हुई भी है तो उसे वापस ले लिया जाएगा. राम नवमी के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंत्री ने कहा कि इस दौरान मु्ख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य की सभी लाडली-लक्ष्मियों को संबोधित करेंगे.