कोरोना के लेकर राहुल गांधी ने शेयर की न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर, लिखी यह बड़ी बात
Zee News
इससे पहले राहुल गांधी ने एक और ट्वीट में लिखा,"'सिस्टम' फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है. इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है.
नई दिल्ली: कोरोन काल में सामने आ रही बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साधते रहे हैं. राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने इस बार हमला करने के लिए न्यू यॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट साझा की और ट्वीट किया की हकीकत और सच्चाई को नकारा जा रहा है. Shroud the truth Deny oxygen shortage Underreport deaths ‘सिस्टम’ फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है: राहुल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी को भी नकारा जा रहा है, ना ही मौतों को छुपाया जा रहा है. राहुल ने लिखा कि भारत सरकार की नकली इमेज को बचाने के लिए कहा जा रहा है सरकार सब कुछ कर रही है, लेकिन सच्चाई दुनिया के सामने आ गयी है. इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें।More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?