कोरोना के चलते जिन बच्चों ने खोए मां-बाप, योगी सरकार उनको हर महीने देगी 4 हजार रुपये की मदद
Zee News
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना प्रारंभ करने की घोषणा की है.
लखनऊ: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने पूरे प्रदेश में कहर बरपाया. कोरोना काल में कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे में योगी सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला किया है. जिसके तहत अब सरकार बच्चों को 4 हजार रुपये की आर्थिक मदद देगी. गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए प्रदेश के बच्चों की जिम्मेदारी लेने का ऐलान किया था. सीएम योगी ने कहा कि कोविड के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या कोई एक भी एक सदस्य को खोया है, सरकार उन्हें हर महीने 4 हजार रुपये देगी. इसके लिए बाल कल्याण विभाग ने योजना भी तैयार की है. सीएम योगी ने कहा कि यह योजना यूपी मुख्यमंत्री बाल सेवा के रूप में संचालित होगी. इसकी गाइडलाइन सरकार बनाने जा रही है. जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर योजना को शुरू किया जाएगा.More Related News