कोरोना के खिलाफ जंग में टीम लीडर CM योगी, संक्रमण से उबर 19 दिन में कर डाला 47 जिलों का दौरा
Zee News
चाहे कोरोना की पहली लहर हो या दूसरी सीएम योगी खुद तैयारियां का जायजा लेने के लिए खुद ग्राउंड पर मौजूद रहे हैं. इस दौरान वह कोरोना संक्रमित हुए. लेकिन संक्रमण से उबरने के तुरंत बाद इस अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए मैदान में आ डटे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महामारी के खिलाफ जंग में एक कर्तव्यनिष्ठ टीम लीडर की भूमिका में हैं. चाहे कोरोना की पहली लहर हो या दूसरी वह खुद तैयारियां का जायजा लेने के लिए खुद ग्राउंड पर मौजूद रहे हैं. इस दौरान सीएम योगी खुद कोरोना संक्रमित हुए. लेकिन संक्रमण से उबरने के तुरंत बाद इस अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए मैदान में आ डटे. CM 14 अप्रैल को संक्रमित हुए, 30 को नेगेटिव आते ही दौरे शुरू रोजाना न सिर्फ शासन के वरिष्ठ अफसरों के साथ सूबे में कोरोना प्रबंधन की समीक्षा बैठक कर रहे, बल्कि वर्चुअल संवाद कार्यक्रमों के जरिए समाज के विभिन्न तबकों से रूबरू हो रहे. कोरोना के खिलाफ उन्हें जागरूक कर रहे और इस महामारी से दो-दो हाथ करने के लिए उनका उत्साहवर्धन भी. मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को संक्रमित हुए थे और 30 अप्रैल को नेगेटिव आते ही मैदान में मोर्चा संभाल लिया.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?