कोरोना के आंकड़ों पर सियासत, Manish Sisodia ने हालात को लेकर लगाया ये आरोप
Zee News
Corona Data India: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रोजाना सामने आ रहे नए मामलों का आंकड़ा चिंताजनक है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 73 हजार 819 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है, इसी दौरान 1619 लोगों की जान गई.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर सियासत तेज हो गई है. कल तक केंद्र सरकार का आभार जता रहे दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के नेताओं ने केंद्र और देश की बीजेपी सरकारों पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. दिल्ली में आप विधायक राघव चढ्ढा के अलावा अब सूबे के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि देश में कोविड-19 (Covid-19) महामारी से संबंधित असल आंकड़ों को छिपाया जा रहा है. कोरोना के मरीज़ों और मौत के आँकड़े छिपाने का ये मॉडल ख़तरनाक है... गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक की सरकारें कोरोना की जगह डेटा-मैनेजमेंट में लगीं हैं... दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के मरीजों और मौत के आंकड़े छिपाने का ये मॉडल खतरनाक है. गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक की सरकारें कोरोना की जगह डाटा-मैनेजमेंट में लगी हैं.More Related News