कोरोना की दूसरी लहर का असर, घरों की बिक्री में भारी गिरावट
AajTak
चालू कैलेंडर वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 23 फीसदी की गिरावट आई है. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से घरों की बिक्री घटी है.
चालू कैलेंडर वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 23 फीसदी की गिरावट आई है. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से घरों की बिक्री घटी है. हालांकि, सालाना आधार पर तिमाही के दौरान घरों की बिक्री 83 फीसदी बढ़ी है. जेएलएल इंडिया की ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून की तिमाही में आवासीय संपत्तियों की बिक्री 19,635 यूनिट्स रही. जनवरी-मार्च तिमाही में यह 25,583 यूनिट्स और पिछले साल अप्रैल-जून की तिमाही में 10,753 यूनिट्स रही थी. जेएलएल इंडिया दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में आवासीय संपत्तियों की बिक्री पर निगाह रखती है.More Related News
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.