
कोरोना काल में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पढ़ाने के लिए बनाए थे यूट्यूब चैनल, महीनों से अपलोड नहीं हुए वीडियो
AajTak
इन यू ट्यूब ऑनलाइन प्लेटफार्मो पर विभागों को शिक्षाप्रद व्याख्यान, कार्यक्रम और सह पाठयक्रम गतिविधियों का कंटेंट उपलब्ध करवाना था जिससे कोरोना के चलते और बीच-बीच में लॉकडाउन के लगते पढ़ाई में बाधा न आए.
कोरोना महामारी के चलते हर जगह लगभग ऑनलाइन पढ़ाई पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में पिछले साल ही कई यूनिवर्सिटीज और स्कूलों ने यूट्यूब चैनल बनाकर पढ़ाने की प्रक्रिया की शुरुआत भी की थी. लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी विद्यार्थियों के नुकसान को बचाने के लिए एक साल पहले लगभग 50 विषयों के यूट्यूब चैनल लांच किए गए थे. इन ऑनलाइन प्लेटफार्मो पर विभागों को शिक्षाप्रद व्याख्यान, कार्यक्रम और सह पाठयक्रम गतिविधियों का कंटेंट उपलब्ध करवाना था, जिससे कोरोना के चलते और बीच-बीच में लॉकडाउन के लगते पढ़ाई में बाधा ना आए. अब कई विषयों के ऐसे यूट्यूब चैनल हैं जिनमें 6 महीने से ज्यादा से कोई भी वीडियो अपलोड नहीं हुआ. मुश्किल से 9 विभागों ने अपने संबंधित यूट्यूब चैनल पर 10 से अधिक वीडियो अपलोड किए हैं. वहीं लगभग 5 विभाग ऐसे हैं, जिन्होंने एक वीडियो भी अपलोड नहीं किया है तो वही कुछ विभाग ऐसे हैं जिन्होंने दो वीडियो अपलोड कर खानापूर्ति की है.
Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.