कोरोना काल में फ्रॉड से बचें, मोबाइल कंपनियों की KYC के नाम पर कोई आपको ठग न ले
Zee News
कोरोना महामारी के इस दौर में ऑनलाइन फ्रॉड के केस लगातार बढ़े हैं. केवाईसी कराने के नाम पर लोगों को जमकर ठगा जा रहा है. ऐसे में कहीं आपको भी तो केवाईसी के लिए कोई कॉल तो नहीं आया?
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस दौर में ऑनलाइन फ्रॉड के केस लगातार बढ़े हैं. केवाईसी कराने के नाम पर लोगों को जमकर ठगा जा रहा है. ऐसे में कहीं आपको भी तो केवाईसी के लिए कोई कॉल तो नहीं आया? या फिर एक्स्ट्रा डाटा देने के नाम पर तो किसी ने आपसे आईडी की मांग तो नहीं की? टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपको फोन आदि की सुविधा देने के साथ ही समय समय पर अलर्ट भी करते रहते हैं. हाल ही में वोडाफोन और जियो ने भी अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज जारी करते हुए पहले ही चेतावनी दे दी है कि अभी किस तरह के फ्रॉड किए जा रहे हैं और इनसे ग्राहकों को बचने की आवश्यकता है. कंपनी की ओर से भेजे गए मैसेज में बताया गया है कि किस संदर्भ में मैसेज किए जा रहे हैं और इससे कैसे बचा जा सकते हैं.More Related News