कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की 'नाथ' बनी Yogi Government, पैरों पर खड़े होने तक उठाएगी हर जिम्मेदारी
Zee News
कोरोना काल (Coronavirus Pamdemic) में अनाथ और निराश्रित बच्चों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अहम फैसला लिया है.
लखनऊ: कोराना वायरस महामारी (Coronavirus) की विभीषिका में कई लोगों ने अपनों को खोया है. किसी ने अपने बेटे-बेटी को खो दिया तो किसी ने मां या पिता को खोया. महामारी के प्रकोप ने कितने मासूमों को अनाथ बना दिया, पूरा का पूरा परिवार कोरोना की चपेट में आकर खत्म हो गया. ऐसे अनाथ और निराश्रित बच्चों के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अहम फैसला लिया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि कोरोना महामारी (Coronavirus) के चलते जिन बच्चों ने अपने मां-बाप को खोया है ऐसे बच्चों की जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी. उन्होंने कहा कि Covid-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी.More Related News