कोरोना कहरः पश्चिम बंगाल के कई धार्मिक स्थलों पर लोगों की एंट्री पर लगी रोक
Zee News
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इससे पहले 16 से 30 मई तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी
कोलकाताः देश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते सरकारें लगातार सख्तियां बढ़ाती जा रही हैं. इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के बाद राज्य के कई बड़े मंदिरों में रविवार से प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.30 मई तक है लॉकडाउन पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इससे पहले 16 से 30 मई तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा की थी. महानगर स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर और बीरभूम जिले के तारापीठ काली मंदिर को रविवार से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. दक्षिणेश्वर मंदिर के अधिकारियों की तरफ से कौशल चौधरी ने कहा, ‘‘हमने श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 30 मई तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है.उन्होंने कहा कि दैनिक पूजा और अन्य रीति-रिवाज पहले की तरह जारी रहेंगे. ये भी पढ़ेंःMore Related News