कोयले की कमी से जूझ रहे देश के 115 पावर प्लांट, यूपी के 3 प्लांट्स हुए खाली
Zee News
देश के कोयला भंडार पर केंद्र अपना रुख पहले ही साफ कर चुका है. सितंबर महीने में कोयले की खदान वाले क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण कोयले के उत्पादन पर असर पड़ा.
नई दिल्ली: देश के कई राज्य कोयले की कमी की वजह से बिजली संकट पैदा होने का दावा कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार ने साफ तौर पर ऐसी किसी कमी को खारिज किया है. तो क्या देश में वाकई बिजली का संकट पैदा हुआ है या फिर विपक्षी दलों की सरकार एक तरह का भ्रम फैला रही हैं? इसे मौजूदा कोयला भंडार से समझा जा सकता है.
भारत में कोयले से बिजली बनाने वाले पावर प्लांट्स की ताजा स्थिति के जो आंकड़े सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ने की जारी किए हैं उनके मुताबिक देश के 135 में से 115 पावर प्लांट्स कोयले की कमी झेल रहे हैं. अथॉरिटी की ओर से 10 अक्टूबर तक पावर प्लांट्स में कोयले की स्थिति पर यह रिपोर्ट जारी की गई है. इससे पता चलता है कि 115 पावर प्लांट्स में कोयले का स्टॉक सामान्य से कम है.