
कोई घर बचाने के लिए टिका रहा तो कोई पालतू जानवर के लिए... अमेरिका की आग में मारे गए लोगों की कहानी
AajTak
लॉस एंजेलिस में लगी आग को अमेरिका के इतिहास की सबसे खतरनाक आग माना जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि इस आग के चलते 135 से 150 अरब डॉलर (11 से करीब 13 लाख करोड़) तक का नुकसान हुआ है. वहीं, खाक हुई संपत्तियों में 8 अरब डॉलर की संपत्ति ऐसी है जो बीमा के दायरे में आ सकती है.
अमेरिका का लॉस एंजेलिस लगभग हफ्तेभर से धधक रहा है. एक साथ कई जंगल जलकर स्वाहा हो गए हैं. आम से लेकर खास लोगों के आशियाने जलकर खाक हो चुके हैं. अब तक 24 लोग इस आपदा में अपनी जान गंवा चुके हैं. इस आग की त्रासदी से ऐसी कई कहानियां भी निकलकर सामने आ रही हैं, जो हिलाकर रख देती हैं.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, आग में दम तोड़ चुके इन 24 लोगों में एक अपाहिज शख्स एंथनी और उनका मानसिक रूप से अस्वस्थ बेटा जस्टिन मिशेल भी है. इस आग में बाप-बेटे दोनों की मौत हो गई. एंथनी ने आखिरी बार अर्कांसस में रह रही अपनी बेटी से फोन पर बात की थी. उनकी बेटी ने बताया कि उनके पिता अपाहिज थे और व्हीलचेयर पर चलते थे. जब पैलिसेड्स की आग फैली और उसकी जद में हमारा घर आया तो उनके पिता ने घर छोड़ने से इनकार कर दिया.
वह बताती हैं कि उनके पिता अपने बेटे जस्टिन को छोड़कर नहीं जाना चाहते थे. वह नहीं चाहते थे कि दोनों घर से दूर जाएं. इस वजह से उन्होंने जान बचाकर भागने के बजाए आग बुझाने की कोशिश की और जान गंवा बैठे. बता दें कि पिता और बेटे का शव एक साथ ही घर के जले हुए अवशेषों के बीच से मिला.
लॉस एंजेलिस में सबसे पहली आग पैलिसेड्स के जंगल में लगी. इसी जंगल के पास के रिहायशी इलाके में 85 साल की एक महिला रहती थी. पैलिसेडिस की आग उनके घर को लील गई. लेकिन महिला ने जान बचाकर भागने के बजाए अपने पालतू जानवरों के साथ रहने को चुना और इस आग में सभी झुलसकर मर गए.
लक्स होमकेयर के मुताबिक, 85 साल की एनेट रॉसिली ने आग लगने के बाद जान बचाकर भागने के बजाए अपने पालतू कुत्ते ग्रेटली, दो पालतू तोते और कछुए के साथ रहने को चुना. इसी तरह आग में मरने वाले एक बच्ची भी है, ऑस्ट्रेलिया की पूर्व चाइल्ड स्टार भी है.

इजराइल ने गाजा में फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की वायुसेना ने गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है. फिलिस्तीनी अफसरों के मुताबिक इन हमलों में अब तक 400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सैकड़ों घायल हैं. 19 जनवरी को इजराइल-हमास में शुरू हुए सीजफायर के बाद इजराइल का गाजा में यह सबसे बड़ा हमला है.

सुनीता विलियम्स 9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर लौट आई हैं. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल ने फ्लोरिडा के तट पर सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया. सुनीता के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री भी वापस आए. नासा ने इस सफल वापसी की पुष्टि की है. देखें सुनीता विलियम्स के स्पेस से रवानगी से लेकर समंदर में लैंडिंग तक का वीडियो.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ जानते हैं कि ज्यादा महत्वाकांक्षा पाकिस्तान में जेल या फांसी पर चढ़ा देती है. पाकिस्तान पहले भारत के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाता रहा है. पर अब ऐसा नहीं कर रहा है. पाकिस्तान सरकार टार्गेट किलिंग को कभी गैंगवार, कभी आंतरिक संघर्ष तो कभी अनजान हमलावरों की करतूत बताकर अपनी इज्जत बचाने की कोशिश कर रही है.