
कॉल सेंटर में काम करने को मजबूर एक्ट्रेस को मिली टीवी शो, 2 साल बाद करेंगी वापसी
AajTak
एक महीने पहले ही खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा को जीवन जीने के लिए कॉल सेंटर में काम करना पड़ा रहा था. उन्हें कोई एक्टिंग ऑफर्स नहीं मिल रहे थे. लेकिन हाल ही में पता चला कि एकता फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं. एकता शो मन सुंदर में मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी.
दो साल के बाद फिर से शूट शुरू करना टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा के लिए मुश्किलों भरा रहा है. एकता ने कुसुम, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, बेपनाह प्यार जैसे कई सीरियलों में काम किया है, लेकिन बीच में उन्हें काम मिलना बंद हो गया. इसके बाद एकता को गुजारा करने के लिए कॉल सेंटर तक में काम करना पड़ा. अब फिर से एकता टीवी सेट पर वापसी कर चुकी हैं. एकता ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए और बताया कि उनका इस उतार-चढ़ाव का सफर कैसा रहा?
कॉल सेंटर में करना पड़ा काम
एक महीने पहले ही खबर आई थी कि टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा को सरवाइवल के लिए कॉल सेंटर में काम करना पड़ा रहा था. उन्हें कोई एक्टिंग ऑफर्स नहीं मिल रहे थे. लेकिन हाल ही में पता चला कि एकता फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं. एकता शो मन सुंदर में मां का रोल प्ले करती नजर आएंगी. दो साल के बाद वापस से शूट शुरू एकता के लिए एक अलग एक्सपीरियंस रहा. सेट पर क्रिएटिव टीम, कैमरा, को-एक्टर्स, टेक्नीशियन्स को देख एकता बेहद खुश हुईं.
वापस ट्रैक पर लौटी जिंदगी
तो क्या सीरियल करने के लिए एकता ने कॉल सेंटर की जॉब से ब्रेक लिया है? एकता ने बताया कि एक्टिंग उनका पहला प्यार रहा है. एक्ट्रेस ने कहा- मैं कभी कॉल सेंटर में काम कर के खुश नहीं थी. मेरे पास कोई चॉइस नहीं थी, इसलिए मुझे जॉब जॉइन करनी पड़ी. एक साल वहां काम करने के बाद, मैं दूसरी कंपनी जॉइन करने वाली थी. मैंने पिछले हफ्ते ही वहां से इस्तीफा दे दिया था. मैं दूसरी कंपनी जॉइन करने ही वाली थी कि मुझे मन सुंदर की टीम से कॉल आ गया. मैंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मैं ही भूल गई थी. जब मुझे कॉल आया तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था.
मन सुंदर सीरियल में एकता शिवांशी दास की मां का रोल निभाने वाली हैं, जो कि एक नेगेटिव शेड लिए है. एक अडल्ट की मां का रोल निभाने में एकता को कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा- मैं पहली भी ऐसे रोल सीरियल बेपनाह प्यार में कर चुकी हूं. यहां तक कि नेगेटिव किरदार निभाने में भी मुझे कोई दिक्कत नहीं है. एक एक्टर होने के नाते आपको हर तरह के रोल करने होते हैं. लेकिन आपको असल जिंदगी में सही और गलत का फर्क पता होना चाहिए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.