कॉल सेंटर में काम करने को मजबूर एक्ट्रेस, कई बड़े शोज का रहीं हिस्सा
AajTak
एकता शर्मा इन दिनों मुंबई में अपनी मां के साथ एक किराए के मकान में रह रही हैं. एकता ने बताया कि कोरोना महामारी के आने के बाद उनके बुरे दिनों की शुरुआत हो गई थी. उन्हें पिछली बार सीरियल 'बेपनाह प्यार' में देखा गया था. ये शो 2020 में खत्म हुआ. ऐसे में उन्होंने बताया कि कैसे उनके हाथों से काम एकदम छिन-सा गया था.
टीवी एक्ट्रेस एकता शर्मा काफी समय से छोटे पर्दे से दूर है. 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी', 'कुसुम' और 'बेपनाह प्यार' जैसे हिट टीवी शोज में काम कर चुकीं एकता ने पिछले कुछ सालों में अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. एक समय ऐसा भी जब एकता के पास काम नहीं था. इस दौरान उन्होंने अपने घर को चलाने के लिए कॉल सेंटर में भी काम किया था.
एकता शर्मा इन दिनों मुंबई में अपनी मां के साथ एक किराए के मकान में रह रही हैं. एकता ने ई टाइम्स से बातचीत में बताया कि कोरोना महामारी के आने के बाद उनके बुरे दिनों की शुरुआत हो गई थी. उन्हें पिछली बार सीरियल 'बेपनाह प्यार' में देखा गया था. ये शो 2020 में खत्म हुआ. ऐसे में उन्होंने बताया कि कैसे उनके हाथों से काम एकदम छिन-सा गया था.
एक्टिंग में वापसी करना चाहती हैं एकता
इंटरव्यू में एकता शर्मा कहती हैं, 'मुझे एक्टिंग के ऑफर नहीं आ रहे थे. मैंने बहुत स्ट्रगल किया. मैं घर पर बैठकर इंतजार करती थी कि मुझे कोई अच्छा मौका मिल जाए. मुझे अपने काम से प्यार है और मैं चाहती हूं कि एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापस करूं. मैं लगातार लुक टेस्ट और ऑडिशन दे रही हूं. मुझे उम्मीद है जल्द ही कुछ होगा.'
बेटी की कस्टडी के लिए लड़ रहीं लड़ाई
एकता शर्मा सिर्फ करियर में ही स्ट्रगल नहीं कर रहीं. बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी ढेरों मुश्किलें हैं, जिनका सामना उन्हें करना पड़ रहा है. एकता इस समय अपनी आठ साल की बेटी की कस्टडी के लिए भी कोर्ट में लड़ाई लड़ रही हैं. इतने मुश्किल हालातों के बीच भी उन्होंने उम्मीद नहीं खोई है. एकता को विश्वास है कि जल्द ही चीजें सुधर जाएंगी. खबरों के मुताबिक, एकता ने साल 2009 में अनिल डोंडे नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी. 2014 में उनके घर बेटी का जन्म हुआ था.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.