कॉलेज कैंपस में फटी जींस पहनने के खिलाफ याचिका पर विवाद छिड़ा
AajTak
कॉलेज परिसर के अंदर फटी जींस और अशोभनीय कपड़े पहनने के खिलाफ कोलकाता कॉलेज की याचिका पर विवाद छिड़ गया है. छात्र कॉलेज प्रशासन का इस पर विरोध कर रहे हैं.
कॉलेज परिसर में फटी जींस पहनने के खिलाफ कोलकाता के एक कॉलेज की याचिका का यहां के छात्रों ने विरोध किया है. कोलकाता के आचार्य जगदीश चंद्र बोस कॉलेज ने कॉलेज छात्रों के लिए ड्रेस को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. कोलकाता के मिंटो पार्क के इस कॉलेज की घटना पहले ही विवाद को जन्म दे चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों की मुख्य आपत्ति मुख्य रूप से फटी जींस को लेकर है. उनका दावा है कि इससे शालीनता में खलल पड़ता है. इसी के चलते कॉलेज अथॉरिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. न केवल नोटिफिकेशन में कॉलेज अथॉरिटी ने फ्रेशर्स से एक हलफनामे पर हस्ताक्षर करने के लिए भी कहा है, जिसमें ड्रेस के बारे में भी बताया गया है.
इसमें प्रवेश से पहले भी आपको एक बांड भरना होगा. यानी छात्रों को लिखना होगा कि मैं फटी जींस या अभद्र कपड़े पहनकर कॉलेज नहीं आऊंगा. कई लोगों ने इस पर हस्ताक्षर भी किये हैं जबकि वे इससे संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, कुछ छात्रों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है. उनका तर्क है कि आखिर कपड़े पहनने पर इतनी रोक क्यों? कपड़े पहनने की आज़ादी क्यों नहीं? जब इस तरह के कपड़े पहनने की बात आती है तो वयस्कों को नियमों से नहीं बांधा जा सकता. यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है. हालांकि, कॉलेज अधिकारी किसी की आपत्ति सुनने को तैयार नहीं हैं. उनका सीधा कहना है कि कॉलेज में यह नहीं चलेगा.
बता दें कि इस कॉलेज में कोई अलग यूनिफॉर्म नहीं है. हालांकि, अनुरोध किया गया है कि कॉलेज में छात्रों द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों में शालीनता बरकरार रखी जाए. लेकिन कुछ सवाल है कि कितने लोग उस दलील पर ध्यान देंगे? वहीं इस पर अभिभावकों से भी हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं ताकि अगर कोई छात्र फटी जींस पहनकर कॉलेज आने की कोशिश करे तो अभिभावक उसे रोकें.हालांकि, कॉलेज अधिकारी छात्रों के बीच अनुशासन बनाए रखने के लिए पूरे मामले को काफी गंभीरता से देख रहे हैं.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.