कैसे Khali से भी ज्यादा लंबे हो गए Anupam Kher? ट्रिक जानकर नहीं रुकेगी हंसी
AajTak
अनुपम खेर ने इंस्टा पर दो मजेदार तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में अनुपम खेर खली के साथ नजर आ रहे हैं. द ग्रेट खली की लंबाई को मात देते हुए अनुपम खेर ने जो फोटो शेयर की है, उसे देख आप अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाएंगे. बिना देर किए आप भी देखें ये तस्वीरें.
वर्ल्ड फेमस हैवी वेट चैंपियन द ग्रेट खली की हाईट को मात देना किसी के बस की बात नहीं है. 2.16 मीटर (7 फीट 1 इंच) लंबे खली के सामने खड़े होकर लोग बौने नजर आते हैं. ऐसे में आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते होंगे कैसे 1.68 मीटर लंबे अनुपम खेर हाईट में खली को मात दे सकते हैं. वे उनसे लंबे लग सकते हैं.
अनुपम खेर की तस्वीरें वायरल
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इंस्टा पर द ग्रेट खली संग तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में आप देख सकते हैं कि अनुपम खेर और खली साथ में पोज दे रहे हैं. खली (Khali) की लंबाई के आगे अनुपम खेर काफी बौने नजर आ रहे हैं. लेकिन दूसरी फोटो तो आपके होश ही उड़ा देगी. दूसरी फोटो में आप देखेंगे कि अनपुम खेर खली की हाईट के बराबर नहीं बल्कि उनसे लंबे दिख रहे हैं. ये हुआ तो हुआ कैसे? ये सोच सोचकर ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए अनुपम खेर ने बड़ी जबरदस्त ट्रिक अपनाई है.
कभी बोल्डनेस के लिए फेमस रहीं Mandakini आज कैसी दिखती हैं? पहचानना मुश्किल, देखें Then & Now लुक
खली से कैसे लंबे हो गए अनुपम खेर?
ट्रिक ये है कि अनुपम खेर (Anupam Kher) खली के सामने कुर्सी पर खड़े हो गए हैं. आपको भी हंसी आ रही होगी अनुपम खेर की इस ट्रिक पर. फोटो में आप देख सकते हैं कैसे द ग्रेट खली के सामने अनुपम खेर कुर्सी पर बैठे खड़े हैं. ऐसा कर वे द ग्रेट खली (Khali) से भी लंबे नजर आ रहे हैं. इन शानदार फोटोज को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन लिखा- अगली तस्वीर में आप देखेंगे कैसे इसी एक तरीके से आप खली से लंबे लग सकते हो. खली और अनुपम खेर की इस फोटो को लोगों ने क्यूट बताया है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.