कैसी है शाहरुख खान की तबीयत? जूही चावला ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- IPL के फिनाले में होंगे शामिल
AajTak
शाहरुख खान डीहाइड्रेशन का शिकार हुए थे, जिसके बाद उन्हें केडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जूही चावला हसबैंड जय मेहता के साथ शाहरुख से मिलने अस्पताल पहुंची थीं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि किंग खान की तबीयत कैसी है.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को लेकर फैन्स बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. शाहरुख को अहमदाबाद के केडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख डीहाइड्रेशन का शिकार हुए थे. तबीयत खराब होने के चलते उन्हें केडी अस्पताल में एडमिट कराया गया. पत्नी गौरी खान और एक्ट्रेस जूही चावला उनसे मिलने के लिये अस्पताल पहुंची थीं. वहीं अब जूही ने शाहरुख को लेकर अपडेट शेयर की है.
जूही ने बताया कैसी है शाहरुख की तबीयत न्यूज18 संग बातचीत में जूही चावला ने बताया कि शाहरुख अब कैसे हैं. एक्ट्रेस ने कहा- मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में KKR और SRH के बीच मैच खेला गया था. शाहरुख अपने बच्चों सुहाना, अबराम और अपनी मैनेजर पूजा ददलानी के साथ मैच देखने पहुंचे थे. इसी दौरान शाहरुख को हीट स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें फौरन केडी अस्पताल ले जाया गया था.
'उन्होंने कहा कि मंगलवार रात को वो अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन उनका इलाज किया जा रहा है. अब वो पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं. भगवान की कृपा से वो जल्द ही ठीक होंगे. वो IPL के फाइनल मैच में स्टेडियम से अपनी टीम को सपोर्ट करेंगे. क्योंकि हम फाइनल में पहुंच चुके हैं.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उम्मीद कर रहे हैं कि 10 साल बाद KKR ट्रॉफी को कोलकाता वापस लाएगी.
डीहाइड्रेशन से बिगड़ी शाहरुख की तबीयत पिछले दो दिनों से शाहरुख खान अहमदाबाद में थे. गर्मी ज्यादा होने के चलते उन्हें डीहाइड्रेशन की दिक्कत हुई. मैच के बाद शाहरुख खान मैदान पर काफी देर रहे और फैंस का शुक्रिया किया. इसके बाद देर रात में वो अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के एक फाइव स्टार होटल पहुंचे. जहां उनका टीम के साथ शानदार स्वागत भी किया गया था.
22 मई की सुबह शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें दोपहर एक बजे के करीब केडी हॉस्पिटल ले जाया गया. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक एक्टर शाहरुख खान अभी भी केडी अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में ही एडमिट हैं. हालांकि अस्पताल की तरफ से आधारिक तौर पर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा रहा.
ऐसे में शाहरुख खान के चाहने वाले जल्द ही उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. उम्मीद है कि बहुत जल्द किंग खान फैन्स के सामने आकर हेल्थ अपडेट शेयर करेंगे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.