केपटाउन में इतिहास रचकर भी ये सपना अधूरा, 31 साल बाद भी टीम इंडिया मायूस...और बढ़ा इंतजार
AajTak
India vs South Africa test Series Analysis: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार कोई टेस्ट सीरीज 1992 में हुई. दोनों देशों में अब तक 16 बार बार इस फॉर्मेट की सीरीज हो चुकी हैं, लेकिन टीम इंडिया आज तक अफ्रीका की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. चार बार टीम इंडिया तब ही सीरीज जीती है, जब भारत अपने घर में खेला.
India vs South Africa Test Series History: भारत ने केपटाउन में जब 4 जनवरी को टेस्ट मैच जीता तो इस वेन्यू पर टीम इंडिया की पहली जीत रही, यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही. इसके बावजूद टीम इंडिया को अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से मायूसी हाथ लगी. क्योंकि टीम इंडिया आज तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, यह सिलसिला इस बार भी कायम रहा. ऐसे में अब टीम इंडिया का इंतजार और बढ़ गया है. अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीत के लिए अगले दौरे तक टीम इंडिया को देखना होगा.
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद सीधे इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. टीम इंडिया को उम्मीद थी कि इस बार तो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत मिलेगी. सेंचुरियन में पहले टेस्ट में टीम इंडिया पारी और 32 रनों से शर्मनाक तरीके से महज तीन दिनों के अंदर हार गई. इसके बाद मुकाबला केपटाउन में था, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड पहले से ही खराब रहा है.
Starting the New Year with a historic Test win at Newlands 👌👌 📽️ Relive all the moments here 🔽#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/xbpMGBXjxR
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 3 जनवरी को शुरू और 4 जनवरी को खत्म हुए टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता. अगर इस टेस्ट मैच को छोड़ दिया जाए तो इससे पहले टीम इंडिया को 6 में से 4 टेस्ट में हार मिली थी, वहीं केवल दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे. ऐसे में केपटाउन में जीतना टीम इंडिया के लिए कई मायनों से ऐतिहासिक रहा.
1992 में टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला. उस सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले गए, 3 मैच ड्रॉ रहे, 1 मैच अफ्रीकी टीम ने जीता. सीरीज 1-0 से अफ्रीकी टीम के नाम रही.
कुल मिलाकर तब से टीम इंडिया 9 बार साउथ अफ्रीका दौरा कर चुकी है. इसमें हालिया दौरा भी शामिल है. पर टीम इंडिया कभी भी भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज फतेह करने का मौका नहीं मिला है.
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.