केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की कोर्ट में पेशी, पुलिस ने मांगी 7 दिन की रिमांड
Zee News
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ पुणे, रायगढ़, नासिक में पुलिस में कई शिकायतें दर्ज की गई हैं. नासिक और पुणे पुलिस की कम से कम दो टीमों ने केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार किया.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजनीतिक इतिहास में एक अभूतपूर्व घटनाक्रम के तहत, महाराष्ट्र पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ उनकी 'थप्पड़ मारने' वाली टिप्पणी के लिए गिरफ्तार कर लिया. केंद्रीय मंत्री को फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट बाबासाहेब शेख पाटिल की कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया. पुलिस ने कोर्ट में राणे की 7 दिन की रिमांड की मांग की. राणे की जमानत पर कल हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. नारायण राणे (Narayan Rane) के वकील ने कोर्ट में कहा, राणे के खिलाफ पुलिस ने जो धाराएं लगाईं वो गलत हैं. पुलिस ने जांच के लिए रिमांड की मांग को लेकर जो कारण दिए हैं वो उचित नहीं हैं. राणे को गिरफ्तार करने से पहले पुलिस ने किसी तरह का नोटिस नहीं दिया. राणे के वकील ने कोर्ट में बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के कुछ उदाहरण भी पेश किए.More Related News