कुणाल खेमू की टिकीं आखिरी समोसे पर नजर, सैफ अली खान संग फोटो शेयर कर बोले- खाऊं या नहीं?
AajTak
सोहा अली खान और सबा अली खान दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन के त्योहार की फोटोज शेयर की थीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुणाल खेमू ने मजेदार फोटो पोस्ट की. खास था इस फोटो के साथ लगाए जाने वाला कैप्शन.
कुणाल खेमू सोशल मीडिया पर अक्सर ही मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं. इस बार उन्होंने सैफ अली खान संग एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने एक्टर को 'पार्टनर इन क्राइम' बताया है. रक्षाबंधन सेलिब्रेशन के दौरान की कुणाल और सैफ की यह फोटो है. सैफ अली खान को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान घर आई थीं. तैमूर अली खान, जहांगीर और इनाया नौमी खेमू भी मौजूद रहे.
कुणाल ने शेयर की मजेदार फोटो गुरुवार को सोहा अली खान और सबा अली खान दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन के त्योहार की फोटोज शेयर की थीं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुणाल खेमू ने मजेदार फोटो पोस्ट की. खास था इस फोटो के साथ लगाए जाने वाला कैप्शन. कुणाल और सैफ, दोनों ही फोटो में खाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. दोनों ही व्हाइट पारंपरिक आउटफिट कैरी किया हुआ है. सैफ बड़े ही चाव से समोसा खा रहे हैं और कुणाल प्लेट में रखे समोसे पर नजर टिकाकर बैठे हैं.
कुणाल ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "आखिरी समोसे की कहानी. इसे खाऊं या न खाऊं? पोस्ट स्क्रिप्ट- यह एक बेतुका सवाल है, क्योंकि समोसा तो हमने खा लिया था, लेकिन किसने कहा था? पार्टनर इन क्राइम, समोसा." कुणाल की इस पोस्ट पर फैन्स मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "समोसा खाना है या नहीं, यह एक्स्ट्रा चटनी पर निर्भर करता है. यह टेस्टी है, तीखा है या फिर मीठा है, कितना फ्रेश है, तभी खाने में आनंद आता है."
सोहा अली खान और सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें दोनों ही बहनें सैफ अली खान की कलाई पर राखी बांधती दिख रही हैं. इसके अलावा सोहा अली खान ने तैमूर, इनाया और जेह बाबा के साथ भी फोटोज शेयर की हैं. इनाया, दोनों ही भाइयों की कलाई पर राखी बांधती नजर आ रही हैं. इससे पहले इनाया ने अपने सभी हाउस हेल्प के राखी बांधी थी. इनाया की क्यूटनेस पर फैन्स फिदा हो रहे हैं.