कीमो अंदर से जला देता है... ये दर्द सहकर कैसे खुश रहते थे इरफान? बेटे ने बताया
AajTak
बाबिल खान ने एक बार फिर अपने पिता इरफान खान के सिंपल व्यक्तित्व को याद किया है. उन्होंने इरफान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर उनका अलग रूप फैन को दिखाया है. तस्वीर में इरफान अपने कमरे की टेबल ठीक करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान को दुनिया से गए आज एक साल हो गया है. 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे इरफान ने कोलन इन्फेक्शन के चलते दम तोड़ दिया था. इरफान को इस दुनिया से अलविदा कहे भले ही एक बरस बीत गया, लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें याद करते हैं. पिता की पहली पुण्यतिथि पर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. पिता के नाम बाबिल का पोस्टछावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?