
'किसी धर्म को कैसे सेलिब्रेट करूं ये मेरी मर्जी' ईद की पोस्ट पर हुए ट्रोल, भड़के शान
AajTak
बीते दिनों सिंगर शान सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में रहे. दरअसल शान ने ईद के मौके पर जालीदार टोपी और नमाज पढ़ते हुए एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी. जिसपर कई फैंस के निगेटिव रिएक्शन आने लगे थे. शान ने बाकायदा एक वीडियो पोस्ट कर अपनी बात भी रखी है. अब शान डीएम पर मिल रहे कमेंट्स से परेशान हैं.
ईद के मौके पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर प्लेबैक सिंगर शान ने जब सोशल मीडिया पर अपनी नमाज पढ़ती तस्वीर शेयर की, तो उनके फैन का कुछ वर्ग निराश हो गया. इस पूरे मामले पर शान ने हमसे एक्सक्लूसिव बात कर बताया कि उन्हें कई यूजर्स के निगेटिव भरे कमेंट्स भी आ रहे हैं.
शान पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. उन्होंने समय दर समय ट्रोलर्स को अपने तरीके से हैंडल किया है. कभी वो उनसे गालियां न देने की रिक्वेस्ट करते, तो उनकी गलत बात पर डांट भी लगाते हैं. सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग पर शान कहते हैं, देखो, यहां पर कई ऐसे अनाम चेहरे हैं, इनका कोई वजूद ही नहीं है, ऐसे लोग निगेटिविटी भरे हुए होते हैं, वैसे लोगों से तो मैं खुद की तुलना नहीं कर सकता हूं न. मैं कहां तक सही हूं और कहां तक गलत हूं. इसका मुझे पता होता है. अगर मैं गलत होता भी हूं, तो मैं उसके लिए माफी मांगने में मुझे कोई हिचक नहीं होती है. मैं किसी को टेड़ी अक्ल या सोच हो, तो मैं इससे खुद को थोड़े न बदल सकता हूं. बहुत सारे लोग कहते भी हैं कि अरे इसको इग्नोर करो. फिर मुझे लगता है कि शायद मेरे कुछ कहने या समझाने से ये समझें. फिर मैं देखता हूं कि कुछ चीजें डीप रूटेड होती हैं, उनको बदलना मुश्किल होता है.
शान आगे कहते हैं, मैं ये भी देखता हूं कि अगर किसी चीज पर कोई रिएक्ट न करे, तो सामने वाले को और हिम्मत मिल जाती है. उन्हें लगता है कि वो कुछ भी कह सकते हैं. ईद वाले पोस्ट पर मेरे करीबियों ने कहा भी कि क्यों जस्टिफाई कर रहे हो. मुझे लगा कि अगर किसी को गलतफहमी है, तो उसे क्लीयर करने में कोई दिक्कत नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के मेरे दो कारण हैं. यह यूथ का प्लैटफॉर्म है. मैं खुद दो टीनएज लड़कों का पिता हूं. ऐसे में मैं जानना चाहता हूं कि हमारे समाज में यूथ कहां जा रहे हैं. आज के यूथ किस तरह के सोच रखते हैं, उनके क्या विचार है ताकि मैं अपने बच्चों की मनोस्थिती को समझ पाऊं. दूसरा कारण यूथ ही हमारे देश का भविष्य माने जाते हैं, उनके साथ कनेक्ट रहना हमारी सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी बनती है. मैं इसलिए अपने सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रहता हूं, कोशिश होती है, एक दूसरे से जुड़कर कुछ नया सीख सकूं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.