
'किसी का भाई किसी की जान' में कम स्क्रीन स्पेस मिलने पर बोलीं शहनाज- आगे बहुत स्कोप है
AajTak
बिग बॉस रिएलिटी शो के बाद शहनाज अब बॉलीवुड फिल्मों में अपना करियर तलाश रही हैं. जल्द ही शहनाज सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी.
पंजाब के म्यूजिक एल्बम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं शहनाज गिल आगे चलकर 'बिग बॉस सीजन 13' की सबसे पॉप्युलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में शुमार हुई थीं. अब अपने करियर में एक नया स्टेप लेते हुए शहनाज जल्द ही सलमान खान स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से सिल्वर स्क्रीन डेब्यू करने जा रही हैं. इस मुलाकात में वो अपने किरदार और करियर पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं.
आपने सलमान खान को ब्लॉक कर दिया था. उनके अलावा भी किसी एक्टर या एक्ट्रेस को ब्लॉक किया है? -अरे कुछ नहीं यार, मैं बस अनजान नंबर्स ब्लॉक कर देती हूं ताकि वो मुझे दोबारा डिस्टर्ब न करें. सलमान सर के केस में भी ऐसा ही हुआ था. इसी बीच मुझे किसी और का भी कॉल आ गया था कि सलमान सर मुझे कॉल कर रहे हैं. हालांकि जब फोन नंबर कॉलर आईडी से चेक किया तो उसमें सलमान खान लिखा हुआ आया. मैंने फौरन उन्हें उसी ब्लॉक नंबर पर कॉल बैक किया. रही बात किसी और एक्टर या एक्ट्रेस को ब्लॉक करने की, तो नहीं.. नहीं.. ऐसा कभी हुआ है कि मैंने जानबूझकर किसी एक्टर या एक्ट्रेस का नंबर ब्लॉक किया हो. दरअसल मेरे पास ज्यादातर स्टार्स के नंबर हैं. हां, बस सलमान खान का नंबर नहीं था.
आपके अलावा बाकी कई न्यूकमर्स ने डेब्यू किया है. सेट पर किस तरह का माहौल होता था? -सेट पर तो बड़ा मजेदार माहौल होता था. हम सभी काम कम मस्ती ज्यादा किया करते थे. फ्री वक्त में गेम खेला करते थे. सलमान सर के शॉट्स देखते थे, वो एक्शन करते थे, तो बड़ा अच्छा लगता था. कई बार यकीन कर पाना मुश्किल हो जाता था कि सलमान सर को लाइव देख रहे हैं. हम वहां बच्चों की तरह ही रहें. सब अपनी-अपनी मेहनत कर रहे हैं, सबने अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश की है.
म्यूजिक वीडियो से करियर की शुरुआत की थी और अब सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू. इस जर्नी पर क्या कहना चाहेंगी? - देखो, मुझे ये फीलिंग आती है कि मैं भगवान की स्पेशल चाइल्ड हूं. ये इसलिए भी है क्योंकि मैं बहुत स्पिरिचुअल हूं. मैं किसी का बुरा नहीं करती, जो लोग भी मेरे साथ होते हैं, मेरी कोशिश होती है कि मैं उन्हें सहज महसूस करवा पाऊं. मेरे लिए यह जर्नी मुश्किल तो थी, लेकिन मैं मानती हूं कि अपने स्ट्रगल की कहानी बताना सही नहीं होता है. जो हुआ, अच्छा हुआ है.. बहुत से उतार-चढ़ाव भी आए हैं लेकिन उनसे भी मैंने बहुत कुछ सीखा ही है. मेरे साथ अगर कुछ बुरा भी हुआ है, तो मैं ऊपरवाले का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने अगर वो मुझे वो बुरा वक्त नहीं दिया होता, तो शायद मैं कुछ सीख ही नहीं पाती. मैं इन्हीं हार्डशिप से सीखती हूं और आगे बढ़ती हूं.
आपने स्पिरिचुअलिटी की बात कही है. एक एक्टर के लाइफ में उसका क्या रोल होता है. मतलब वो उसे कितना स्ट्रॉन्ग बनाता है? - मेरे लाइफ में स्पिरिचुअलिटी का बहुत बड़ा हाथ है. मैं मानती हूं कि हम कोई भी कर्म करते हैं, तो उसका फल मिलता ही है. अगर किसी को जानबूझकर तकलीफ पहुंचा रहे हो, तो तुम खुद के लिए गंदा कर रहे हो. लोगों को अच्छा फील करवाओ, हां अगर वो पसंद नहीं है, तो वहां से निकल जाओ लेकिन किसी को बुरा मत महसूस करवाओ. स्पिरिचुअलिटी ने मुझे बहुत मदद की है, खासकर इस प्रफेशन में भी बहुत काम आती है. मैं अपना काम कर ऊपर वाले के हाथों में छोड़ देती हूं. आज अगर स्टेबल हूं, तो उसका एकमात्र कारण स्पिरिचुअलिटी ही है.
इंडस्ट्री में क्या पॉजिटिव और निगेटिव चीजें महसूस की हैं? - वैसे तो निगेटिविटी हमारे चारों तरफ हैं. लेकिन यह हम पर निर्भर करता है कि हमें कैसे रहना है. अगर हम अच्छे से किसी सिचुएशन को डील करते हैं और रहते हैं, तो मैं मानती हूं निगेटिविटी हम पर इफेक्ट कर ही नहीं सकती है. मैं तो ऐसे ही रहती हूं, अगर मुझे कोई हर्ट भी कर देता है, तो मैं सोचती हूं कि चल ठीक है.. कोई नहीं.. बात मन में रखती हूं लेकिन जवाब मैं काम से देना पसंद करती हूं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.