किसान संगठन 22 जुलाई से करेंगे संसद के पास प्रोस्टेस्ट, Sikhs for Justice के भड़काऊ वीडियो को लेकर खुफिया एजेंसियां अलर्ट
Zee News
किसान संगठनों (Farmers Union) के 22 जुलाई से संसद के पास प्रोटेस्ट करने के ऐलान और खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (Sikhs for Justice) के जनरल काउंसिल गुरपतवंत सिंह पन्नू के वीडियो को लेकर दिल्ली में सभी खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) अलर्ट पर हैं.
नई दिल्ली: किसान संगठनों (Farmers Union) के 22 जुलाई से मानसून सत्र (Monsoon Session) तक संसद के पास प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया है. किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली में सभी खुफिया एजेंसियां (Intelligence Agencies) अलर्ट पर हैं. किसान संगठनों के प्रदर्शन (Farmers Protest) को देखते हुए कई अलर्ट जारी कि गए हैं. Zee News के पास अलर्ट की कॉपी मौजूद है. पहले अलर्ट में बताया गया है कि संयुक किसान मोर्चा (SKM) नए कृषि कानून (New Agriculture Laws) के विरोध में 22 जुलाई से मानसून सत्र तक संसद के पास बड़े पैमाने पर प्रोटेस्ट कर सकता है. इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है और आम पब्लिक को परेशानी हो सकती है.More Related News