किसान आंदोलन: पांच प्वाइंट में समझिए भारत का कितना पेट भरते हैं MSP के लिए सड़क पर उतरे पंजाब के किसान
AajTak
पंजाब के हजारों किसान फसलों पर MSP की गारंटी की मांग को लेकर दिल्ली चलो का नारा दिए हैं. इस बार प्रदर्शन में सबसे ज्यादा पंजाब के किसान शामिल हैं. सवाल है पंजाब हिन्दुस्तान की थाली की कितनी जरूरत पूरा कर है? पंजाब में कितना गेहूं और चावल का उत्पादन होता है. 'अन्नदाता' की शोर के बीच तथ्य यह है कि पंजाब न तो भारत का टॉप गेहूं उत्पादक राज्य है और न ही चावल. अंडे, दूध और फल सब्जी के उत्पादन में भी पंजाब पीछे है.
MSP गारंटी समेत कई मांगों के लिए दिल्ली चलो का नारा देने वाले किसानों में इस बार ज्यादातर पंजाब के हैं. किसानों की इस आंदोलन में अभी सुलह की कोई गुंजाइश नजर नहीं आती है. अभी और आने वाले मार्च के बीच बीच बहुत कुछ हो सकता है जब भारत का चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की घोषणा करेगा.
हो सकता है प्रदर्शनकारी किसान और एनडीए सरकार इस मसले का हल निकाल लें. हो सकता है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के 3 करोड़ से अधिक निवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़े, क्योंकि किसानों ने दिल्ली की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया है, ऐसा ही 2021 के अधिकांश समय में हुआ था.
किसान यूनियन की मांगों पर इतनी बहस और इतनी चर्चाएं हो चुकी है कि इन लेखकों के पास जोड़ने के लिए कुछ नहीं है. लेकिन एक तथ्य साफ है कि इस बार के ज्यादा प्रदर्शनकारी किसान पंजाब से हैं. इससे हमारे सामने ये सवाल खड़ा होता है कि अब कुछ आंकड़ों को खंगाले और ये बताएं कि भारत का पेट आखिरकार भरता कौन है?
कौन भरता है भारत का पेट, पंजाब?
ऐसा इसलिए है क्योंकि किसानों के विरोध को अक्सर हमारे सामने भावनात्मक तरीके से पेश किया जाता है और इससे "अन्नदाताओं" के बुनियादी सम्मान से जोड़ा जाता है.
1970 के दशक में हरित क्रांति शुरू होने के बाद से ही पंजाब को भारत का भूख मिटाने वाले राज्य के रूप में सम्मान दिया जाता रहा है. यहां हम पांच डेटा प्रस्तुत करते हैं जो स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि पंजाब अब भारत का पेट नहीं भर रहा है. इसका मतलब यह नहीं है कि पंजाब कोई मायने नहीं रखता है.इसकी अहमियत है लेकिन ये एक गैरबराबरी वाली तुलना में प्रथम भी नहीं आता है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.