किसान आंदोलन के नाम पर विपक्ष की 'किसान राजनीति', जानें 'भारत बंद' सियासी मायने
Zee News
Bharat Bandh 27 September: कुछ किसान नेताओं ने आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है. वहीं कुछ ने कहा कि मांगे नहीं मानी तो प्रधानमंत्री आवास के बाहर टेंट लगा दिया जाएगा. किसान नेताओं के आयोजन की वजह से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
नई दिल्ली: देश के नए कृषि कानूनों (Farm Law's) को लेकर सरकार और किसान नेताओं की तकरार जारी है. कुछ दिनों पहले यूपी (UP) में हुई किसान महापंचायत (Kisan Mahapanchayat) के बाद आज किसान नेताओं ने भारत बंद (Bharat Bandh) बुलाया है. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) और भारतीय किसान यूनियन (BKU) नेताओं के आह्वान पर हुए आयोजन में किसानों के नाम पर सियासत भी हो रही है. वहीं देश के विपक्षी राजनीतिक दलों ने इस बंद को अपना पुरजोर समर्थन दिया है.
इस मामले को लेकर देश के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने कहा कि किसान आंदोलन (Farmer's Protest) को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिये किसान सबके हैं और सरकार बड़ी संवेदनशीलता के साथ किसान यूनियनों के साथ बातचीत करने के लिए आगे भी तैयार है.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?