'किलर सूप' रिव्यू: मनोज बाजपेयी और कोंकणा ने बढ़ाया इस 'सूप' का स्वाद, डार्क कॉमेडी है दमदार
AajTak
नेटफ्लिक्स का नया इंडियन शो 'किलर सूप' रिलीज हो चुका है. 'इश्किया' और 'उड़ता पंजाब' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अभिषेक चौबे के इस शो में एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज है. मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा ने ऐसे किरदार निभाए हैं, जिनमें वो पहले कभी नहीं नजर आए.
अभी-अभी स्वर्गवासी हुए एक आदमी के चौथे की तैयारी चल रही है. भोज के लिए खाना तैयार हो रहा है. बर्तनों में पकती डिशेज को कैमरा यूं दिखाता है कि खाने का रंग, उसकी खूबसूरती आपको यूं महसूस होती है जैसे स्क्रीन पर दिख रहे पकवानों का स्वाद आपकी जीभ पर उतर आएगा. सिनेमा में ऐसे शॉट्स खुशी के मौके पर बनती डिशेज को दिखाने के लिए इस्तेमाल होते आए हैं.
एक कार्पेट पर खून ऐसे बिखरा है जैसे कटोरी में लेकर उड़ेला गया हो. होना भी था, क्योंकि अभी थोड़ी देर पहले कमरे में एक आदमी को गोली लगी है. अधेड़ उम्र के पति-पत्नी बड़ी शिद्दत से इस खून को पोछे से साफ करने में लगे हैं. कुछ मिनट गुजरते हैं और उसी कार्पेट पर इस काल का लव मेकिंग सीन चल रहा है. बिस्तर पर लाल रंग ही रोमांटिक है, तो जरूरी थोड़ी है कि गुलाब का ही हो, खून का भी हो सकता है! ये अभिषेक चौबे का सिनेमेटिक संसार है, जो नेटफ्लिक्स की नई इंडियन वेब सीरीज 'किलर सूप' में आपका इंतजार कर रहा है.
पचड़ों का 'सूप' जिंदगी का लगभग आधा सफर तय कर चुका एक कपल है प्रभु उर्फ प्रभाकर शेट्टी (मनोज बाजपेयी) और स्वाति (कोंकणा सेनशर्मा). तमिलनाडु के एक फिक्शनल हिल स्टेशन की सेटिंग में, प्रभु एक माफिया बॉस अरविंद शेट्टी (सयाजी शिंदे) का छोटा भाई है. अपने भाई के आगे दब्बू बनने वाला प्रभु, सामने से उसे एक नया बिजनेस प्लान चिपका रहा है और पीठ पीछे से उसे चूना लगा रहा है.
नर्स रह चुकी स्वाति, शादी के इतने साल बाद अपना कुछ करना चाहती है और कुकिंग सीख रही है. शो के पहले ही सीन में जब वो प्रभु को सूप टेस्ट करवाती है तो आप समझ जाते हैं कि इस शादी और स्वाति के सूप का हाल एक जैसा है. रईस दिखने का फील ले रहे प्रभु के मुंह से निकलती अंग्रेजी, गाली लगती है. और उसके बड़े भाई की पहली जबान ही गाली है, बाकी के शब्द तो वो धरती पर एहसान करने के लिए बोलता है.
इस हिसाब में अरविंद शेट्टी, गणेश गायतोंडे (सेक्रेड गेम्स में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार) का मेले में बिछड़ा भाई लगता है. लेकिन ऐसा होता तो अरविंद को बड़ा गर्व होता. मगर इस डिपार्टमेंट में तो उसे 'लूजर' के पर्यायवाची प्रभु से ही काम चलाना पड़ रहा है.
दोनों भाइयों को मसाज का बड़ा चस्का है और प्रभु का फेवरेट 'मसाजर' है उमेश, जो बहुत ज्यादा उसी के जैसा दिखता है (डबल रोल में मनोज बाजपेयी). कुकिंग सीखने निकली स्वाति कुछ अनोखी डिश भी पका रही है, जिसमें उमेश मुख्य सामग्री है. और ये स्वाति की बनाई दूसरी डिश है जिसे प्रभु निगल नहीं पाता.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.