
कियारा अडवाणी के फैन ने पार की दीवानगी की हद, एक्ट्रेस से मिलने को चढ़ गया 51 मंजिला बिल्डिंग की सीढ़ियां, फिर हुआ ये
AajTak
अपनी नई रिलीज 'जुग जुग जियो' की कामयाबी का स्वाद ले रहीं कियारा अडवाणी ने फैन की एक क्रेजी हरकत शेयर की है. कियारा ने बताया कि उनके लिए अपना दीवानापन दिखाने के चक्कर में ये फैन उनकी बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़कर, उनके घर जा पहुंचा. इस फैन ने कितनी मेहनत की, ये बात इससे समझिए कि कियारा जिस बिल्डिंग में रहती हैं उसमें 51 फ्लोर्स हैं!
कियारा अडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उनकी एक जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. फैन्स का ऐसा है कि वो अपने फेवरेट स्टार के लिए दीवाने होते हैं, उनकी पूजा करने लगते हैं. और अक्सर ऐसा भी होता है कि इस स्टार से मिलने के लिए वो किसी भी हद तक चले जाते हैं (शाहरुख खान की 'फैन तो देखी हो होगी आपने)! फैन्स के लिए भले ये हरकत उनकी चाहत का इजहार है, लेकिन कई बार ये चीजें स्टार्स को डरा भी देती हैं.
कियारा ने हाल ही में एक ऐसा ही घटना बताई है जब उनके एक फैन ने कुछ ऐसा किया जो हैरान कर देने वाला था. ये घटना बताते हुए कियारा ने कहा कि उनके इस फैन की ये हरकत 'स्वीट' तो थी लेकिन डरावनी भी थी.
मनोज बाजपेयी की फिल्म सत्या का शाहरुख-माधुरी कनेक्शन, 'गोली मार भेजे में' गाने से खुश नहीं थे अनुराग कश्यप
ढेरों सीढ़ियां चढ़कर पहुंच गया कियारा के घर
एक इंटरव्यू में कियारा से पूछा गया कि उनके लिए किसी लड़के ने सबसे क्रेजी हरकत क्या की है. इसका जवाब देते हुए पिंकविला को कियारा ने बताया, "मेरे लिए किसी लड़के की सबसे क्रेजी हरकत? ये असल में एक फैन ने किया था. मैं ये नहीं बताउंगी कि मैं किस फ्लोर पर रहती हूं, लेकिन मैं असल में बहुत ऊपर की मंजिल पर रहती हूं और उसने मुझसे आकर मिलने के लिए मेरी बिल्डिंग की सारी सीढ़ियां चढ़ डालीं. मुझे याद है, जब वो आया तो वो पसीने में डूबा हुआ था. मैंने घबरा कर उससे पूछा, 'क्या हुआ? तुम ठीक हो? तुम्हें बैठना है? तुम्हें पानी चाहिए?".
कियारा ने आगे कहा कि फैन का ये जेस्चर स्वीट तो था लेकिन 'क्रेजी और डरावना' भी था. कियारा ने बताया कि उनके सवाल का जवाब देते हुए उस फैन ने कहा- "नहीं मैंने सीढ़ियां चढ़ी हैं. मैं बस आपको ये बताना चाहता था कि मेरे लिए आप कितनी महत्वपूर्ण हैं." कियारा ने कहा कि वो सोचने लगीं 'लेकिन क्यों? तुम लिफ्ट भी तो ले सकते थे.' वो अपने मन में ये भी सोच रही थीं कि 'ठीक है, लेकिन अब अगली बार मेरे घर मत आना, ये थोड़ा डरावना भी है.' उस फैन के बारे में बताते हुए कियारा बोलीं, "ये स्वीट तो था, लेकिन एक प्यारे तरीके से ही क्रेजी भी था. वो एक प्यारा व्यक्ति था, वो एक अच्छा आदमी था."

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.