कितनी खतरनाक है कोरोना की तीसरी लहर? डरावनी जानकारी आई सामने
Zee News
कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की अशंका दोगुनी है. देश और दुनियाभर में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. बीते 24 घंटे में 500 से अधिक लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है.
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भले ही अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन कोरोना का खतरा अब भी बना हुआ. कोरोना के बढ़ते ग्राफ से सरकार सकते में है. कोरोना के खतरा मंडराने से चिंता की लकीरे बढ़ गई है. इस बार कोरोना केरल में बेकाबू हो गया है. रोज 30 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. कोरोना को लेकर सावधानियां बरती जा रही है लेकिन केरल में नहीं कोरोना का थम रहा, सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 46,759 नए मामले सामने आए. शनिवार को एक्टिव केस बढ़कर 3,26,49,947 हो गई. बीते 24 घंटे में संक्रमण से 509 और लोगों की मौत हो गई. मृतक संख्या बढ़कर 4,37,370 हो गई. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 14,876 मामलों की बढ़ोतरी हुई है.More Related News