काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में भक्तों की एंट्री पर रोक, जानिए क्यों हुआ ऐसा
Zee News
मंदिर प्रशासन ने बताया कि जो भी भक्त महादेव के लिए दूध और जल लेकर आएंगे, उन्हें उसे बाहर लगे पाइप के सहारे ही ज्योतिर्लिंग पर अर्पित करना होगा.
वाराणसीः देशभर में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर तेजी से अपने पैर पसार रही है. 9 मार्च को जहां उत्तर प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या करीब 1,700 थी, वहीं 9 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 48,306 हो गई. इसी बीच फैसला लिया गया है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी आगामी आदेश तक रोक रहेगी. यहां शयन और मंगला आरती में भी प्रवेश नहीं मिलेगा, शिवभक्त सिर्फ झांकी के दर्शन ही कर सकेंगे. अब इस तरह करना होगा दर्शन उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए कई बड़े शहरों में प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसी के चलते मंदिर की शयन आरती में श्रद्धालू नहीं आ सकेंगे तो वहीं मंगला आरती के लिए टिकटों की बुकिंग को भी अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है. मंदिर प्रशासन ने बताया कि जो भी भक्त महादेव के लिए दूध और जल लेकर आएंगे, उन्हें उसे बाहर लगे पाइप के सहारे ही ज्योतिर्लिंग पर अर्पित करना होगा.More Related News