कार आयात के नाम पर कर रहे करोड़ों की कर चोरी, DRI ने Operation Monte Carlo चलाकर 3 को पकड़ा
Zee News
टैक्स चोरों ने बाहर से आने वाली महंगी गाड़ियों पर भारी भरकम टैक्स (Tax Evasion) से बचने के लिए चोर रास्ता निकाल लिया है. DRI अब इन टैक्स चोरों पर लगाम कसने में जुटी है.
नई दिल्ली: टैक्स चोरों ने बाहर से आने वाली महंगी गाड़ियों पर भारी भरकम टैक्स (Tax Evasion) से बचने के लिए चोर रास्ता निकाल लिया है. वे अब इन गाड़ियों को किसी डिप्लोमैट के नाम पर मंगाते हैं. ऐसा करने पर उन्हें इस टैक्स से छूट मिल जाती है. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए Big Boys Toys के नाम से लग्जरी कार शोरूम के सीइओ निपुण मिगलानी को गिरफ्तार किया है. DRI ने उसे पकड़ने के लिए Operation Monte Carlo तैयार किया और उसके बाद ट्रैप करके उसे अरेस्ट कर लिया.More Related News