कार्तिक आर्यन को अकेले सोने से लगता है डर, होटल के कमरे में रात भर ऑन रखते हैं लाइट्स
AajTak
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन रूह बाबा का किरदार निभाते नजर आएंगे, जो अंधविश्वास और भूत प्रेत की बात करता है. असल जिंदगी में क्या कार्तिक किसी तरह के अंधविश्वास पर यकीन करते हैं. जानने के लिए आगे पढ़ें..
भूल भुलैया 2 इस महीने रिलीज को तैयार है. फिल्म के प्रमोशन में कार्तिक आर्यन जोर-शोर से लगे हैं. कार्तिक हमसे अपने फिल्म से जुड़ने की दिलचस्प कहानी शेयर करते हैं साथ ही अक्षय कुमार से तुलना और अंधविश्वास पर भी कार्तिक ने अपनी राय रखी है.
भूल भुलैया 2 से जुड़ने की स्टोरी सुनाते हुए कार्तिक कहते हैं, मैं इस फिल्म को लेकर मैं खासा एक्साइटेड था. पहली बार हॉरर कॉमिडी जॉनर की फिल्म कर रहा हूं. इस फिल्म को जब अनीस बज्मी(डायरेक्टर) मेरे पास लेकर आए, तो उन्होंने कहानी पहले सुनाई, फिल्म का टाइटिल बाद में बताया. एक फ्रेश कहानी के साथ फिल्म का सीक्वल बनाया गया है. आप भी देखेंगे, तो समझेंगे कि दुनिया वही है लेकिन कहानी बिलकुल नई सी है. फिल्म की शूटिंग के दौरान जब मैंने रूह बाबा का गेटअप पहना था, तो वाकई सुपर हीरो वाली फीलिंग आई थी. मैं साइंस स्टूडेंट रहा हूं और लॉजिक्स मेरे लिए मायने रखते हैं लेकिन इस फिल्म में डायरेक्टर आपको ऐसी दुनिया में ले जाते हैं, जहां यह सब पीछे छूट जाता है. मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप भी ऐसा ही महसूस करेंगी.
अक्षय कुमार संग तुलना पर कार्तिक कहते हैं, मुझे लगता है कि यह तो होना ही है. अभी ये कंपेयर करने लग जाऊं, तो मेरा ध्यान काम से कहीं और चला जाएगा. जब से यह फिल्म मेरे पास आई है, तब से मैं इसे नई फ्रेश फिल्म की ही तरह देख रहा हूं.
AR Rahman की बेटी Khatija Rahman ने रचाई शादी, सिंगर ने शेयर की First Photo
पाकिस्तान की 23 साल की लड़की, 37 साल के शख्स का कमाल, 100 Million छूने जा रहा ये गाना, जानें कौन हैं दोनों
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.