कारगिल युद्ध में शामिल होने वाली इकलौती महिला ने कोरोना काल में जो किया वो आपको जरूर जानना चाहिए
Zee News
मौजूदा वक्त में मेजर प्राची आईएमए नई दिल्ली ब्रांच की वाइस प्रेसीडेंट हैं. इसके अलावा आईएमए के एथिक्स एवं ग्रीवान्स सेल की नेशनल कनवीनर भी हैं.
नई दिल्लीः गाजियाबाद निवासी मेजर डॉ. प्राची गर्ग को कारगिल युद्ध के दौरान सेवा देने वाली एक मात्र महिला मेडिकल अफसर होने का गौरव प्राप्त है. हाल ही में उन्होंने लो कॉस्ट ओपीडी ट्रीटमेंट की शुरूआत की है. वह हर रविवार अपने ही घर में ही हेल्थ केयर वर्कर्स का इलाज करती हैं.पद्मश्री डॉ के.के. अग्रवाल के क्लिनिक एसोसियेट और हार्ट केयर फाउंडेशन ऑफ इंडिया की मेडिकल डायरेक्टर रह चुकी डॉ गर्ग ने इससे पहले उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ के.के. अग्रवाल के साथ ही सैंकड़ो संक्रमित मरीजों का इलाज भी किया था. खुद भी हुईं कोरोना का शिकार हालांकि वह खुद कोरोना की चपेट में आई, लेकिन उन्होंने टेलीमेडिसिन के माध्यम से संक्रमितों का इलाज किया. अब उन्होंने एक नई पहल की शुरूआत करते हुए अपने घर में ही कम सैलरी पाने वाले मेडिकल स्टाफ (मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले, पैथोलॉजी लैब में काम करने वाले, पैरामेडिकल स्टाफ आदि) लोगों के लिए क्लीनिक की शुरूआत की है.More Related News