![काम नहीं मिलने से परेशान था कन्नड़ एक्टर, घर पर मिली लाश, 1 साल पहले हुई थी शादी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202304/sampath_j_ram-sixteen_nine.jpg)
काम नहीं मिलने से परेशान था कन्नड़ एक्टर, घर पर मिली लाश, 1 साल पहले हुई थी शादी
AajTak
तेलुगू एक्टर संपथ जे राम अचानक दुनिया को अलविदा कह गए हैं. पुलिस का मानना है कि एक्टर ने आत्माहत्या की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संपथ इंडस्ट्री में काम ना मिलने से परेशान थे. इस वजह से वो डिप्रेशन में चले गए थे. पिछले ही साल उनकी शादी हुई थी. अपने पीछे संपथ परिवार को छोड़ गए हैं.
पॉपुलर कन्नड़ एक्टर संपथ जे राम की अचानक मौत हो गई है. संपथ को अपने बेंगलुरू स्थित घर में मृत पाया गया. पुलिस ने एक्टर के आत्महत्या करने का शक जताया है. 35 साल के संपथ राम के यूं अचानक दुनिया छोड़ जाने से फैंस और तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी इस खबर के सामने आने के बाद से हैरान हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की मौत 22 अप्रैल को उनके नेलामंगला स्थित घर पर आत्महत्या से हुई थी.
कहा जा रहा है कि संपथ इंडस्ट्री में काम ना मिलने से परेशान थे. मौत की वजह को लेकर परिवार ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. नेलामंगला के ही एक प्राइवेट अस्पताल में एक्टर के मृत शरीर को लेकर जाया गया था. इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके होमटाउन एन आर पुरा भेजा गया.
एक साल पहले ही एक्टर संपथ जे राम ने शादी की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो वो अपने आप ओ बढ़िया एक्टिंग ऑफर्स ना मिलने की वजह से डिप्रेशन में थे. माना जा रहा है कि इसी की वजह से उन्होंने आत्माहत्या जैसा कदम उठाया होगा. संपथ ने 'अग्निसाक्षी' के साथ-साथ फिल्म 'श्री बालाजी फोटो स्टूडियो' में काम किया था. इंडस्ट्री में उनके साथ काम कर चुके एक्टर्स विजय सूर्या और राजेश ध्रुव ने संपथ की मौत पर शोक व्यक्त किया है.
विजय ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि संपथ राम फ्यूचर में अच्छे रोल्स पाने की उम्मीद रखते थे. वहीं राजेश ने ट्वीट कर लिखा, 'अभी तुम्हें और फिल्में करनी हैं. और स्ट्रगल करना है. अभी इस मंच पर और भी बहुत कुछ होना है. प्लीज वापस आ जाओ और अपने सपने को साकार करो.'
ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर के आत्माहत्या करने की खबर आई हो. कुछ समय पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी. उनके मृत शरीर को एक होटल के पंखे से लटका पाया गया था. आकांक्षा की मौत का जिम्मेदार उनके बॉयफ्रेंड और भोजपुरी सिंगर समर सिंह को ठहराया गया है.