![काफी खूबसूरत हैं राहुल महाजन की पत्नी नतालिया, देखे ग्लैमरस तस्वीरें](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202105/thumbnail_-_2021-05-13t000846.575-sixteen_nine.jpg)
काफी खूबसूरत हैं राहुल महाजन की पत्नी नतालिया, देखे ग्लैमरस तस्वीरें
AajTak
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, राहुल महाजन ने खुलासा किया था कि उनसे शादी करने से पहले, नतालिया ने हिंदू धर्म को अपनाया था. नतालिया इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. लाइम लाइट से दूर रहने के बाद भी उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
पूर्व पायलट राहुल महाजन, जो कई टेलीविजन रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं, एक बेहतरीन जिंदगी जी रहे हैं. राहुल को सबसे पहले विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 2' और फिर 'बिग बॉस हल्ला बोल' में देखा गया था. 'बिग बॉस 2' के बाद, 2010 में राहुल को रियलिटी शो राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे में देखा गया. उन्होंने उस सीजन की विजेता डिंपी गांगुली से शादी की थी, जिसके बाद राहुल पत्नी डिंपी महाजन के साथ नच बलिए सीजन 5 में नजर आए. डिंपी से पहले, राहुल की शादी श्वेता सिंह से 2006-2008 में हुई थी. डिंपी से रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने 2018 में एक रशियन कज़ाख मॉडल नतालिया इलिना के संग विवाह रचाया. राहुल को पिछली बार 'बिग बॉस 14' में चैलेंजर के तौर पर देखा गया था, हालांकि वे कम वोटों के कारण घर से बेघर हो गए थे.More Related News