कान के मैल से पहचानें ये घातक बीमारी, कहीं आप तो नहीं शिकार?
AajTak
क्या आप जानते हैं ये हमारे कान की सफाई और सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट कहते हैं कि कान के मैल से गंभीर बीमारियों को डिटेक्ट और मॉनिटर किया जा सकता है. ये डायबिटीज की बीमारी के बारे में भी बता सकता है.
कान में मैल का जमा होना बेहद सामान्य सी बात है. क्या आप जानते हैं ये हमारे कान की सफाई और सुरक्षा के लिए भी बहुत जरूरी है. इतना ही नहीं, एक्सपर्ट कहते हैं कि कान के मैल से गंभीर बीमारियों को डिटेक्ट और मॉनिटर किया जा सकता है. ये डायबिटीज की बीमारी के बारे में भी बता सकता है. कान का मैल (ईयरवैक्स) कान के बाहरी हिस्से में रहता है. यह नैचुरल ऑयल और पसीने से बना होता है, जो डेड स्किन सेल्स और बालों के साथ मिला होता है. इंसान के कान में अक्सर दो तरह के ईयवैक्स पाए जाते हैं और ये सबकुछ इंसान के जेनेटिक्स पर ही निर्भर करता है. स्पेक्सेवर्स के चीफ ऑडियोलॉजिस्ट गॉर्डन हैरिसन ने express.co.uk से बताया, 'कुछ लोगों के कान में ड्राई और पपड़ी जैसा वैक्स होता है तो कुछ के कान में नरम यानी जेल जैसा वैक्स होता है. इसका रंग अमूमन ब्राउन या ऑरेंज होता है. मेडिकल भाषा में इसे सेरुमेन कहा जाता है.'More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.