कान्स के जिस रेड कारपेट पर जलवा बिखेरने को तैयार ऐश्वर्या-कियारा, वहां क्यों जा रहे हैं राजपाल यादव?
AajTak
राजपाल यादव ने यूं तो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह के रोल्स से अपनी पहचान बनाई है. लेकिन कॉमेडियन के तौर पर तो उनकी छवि फैंस के बीच दमदार बनी हुई है. ऐसे में उनका विदेश में हो रहे कान्स फेस्टिवल के दौरान रेड कारपेट पर वॉक करते दिखना फैंस को जरूर हैरानी में डाल रहा है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है. पहले दिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम दीप्ति सधवानी ने ऑरेंज गाउन में अपना जलवा बिखेरा, तो वहीं अब ऐश्वर्या राय और कियारा आडवाणी भी छा जाने को तैयार हैं. लेकिन आपकी हैरानी और बढ़ जाएगी जब हम आपको बताएंगे कि इस कान्स के रेड कारपेट पर अब राजपाल यादव का भी डेब्यू हो गया है. कान्स की लिस्ट में राजपाल का नाम शुमार देख आपको भी शॉक लगा होगा. सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसे फैशन परेड वाले फिल्म फेस्टिवल में राजपाल यादव का क्या काम? लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह है. चलिए हम आपको बताते हैं.
कान्स पहुंचे राजपाल यादव
राजपाल यादव ने यूं तो नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह के रोल्स से अपनी पहचान बनाई है. लेकिन कॉमेडियन के तौर पर तो उनकी छवि फैंस के बीच दमदार बनी हुई है. ऐसे में उनका विदेश में हो रहे कान्स फेस्टिवल के दौरान रेड कारपेट पर वॉक करते दिखना फैंस को जरूर हैरानी में डाल रहा है. दरअसल, एक्टर अपनी फिल्म 'काम चालू है' आने वाली है. इसकी स्क्रीनिंग कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान होनी है. इस वजह से राजपाल कान्स का हिस्सा बने हैं. उनके साथ डायरेक्टर पलाश मुच्छल भी मौजूद थे. इसकी तस्वीरें खुद एक्टर ने शेयर की हैं.
कान्स में दिखाई गई फिल्म
राजपाल यादव ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में अपना एक्साइटमेंट शो किया. राजपाल ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि IMPAA ने मेरी फिल्म को इतना पसंद किया और कान्स के लिए भेजा. एक्टर ने बताया कि उन्हें इस फेस्टिवल के लिए पहले भी बुलाया गया था लेकिन वो इसे किसी फिल्म की वजह से ही अटेंड करना चाहते थे. वो बहुत खुश हैं कि फिल्म को इतनी पहचान मिल पा रही है. ये बहुत मायने रखता है. राजपाल ने कहा कि ये किसी भी फिल्म के लिए यहां दिखाया जाना बहुत सम्मान की बात है. ये फिल्मों के व्यापार केंद्र की तरह है, इसलिए फिल्म का वहां जाना गर्व की बात है. राजपाल को बहुत खुशी है कि वो इतनी अच्छी कंटेंट वाली फिल्म को ऐसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचाने में सक्षम हैं.
काम चालू है फिल्म सच्ची घटना पर बेस्ड बताई जा रही है. इस फिल्म में राजपाल यादव, मनोज पाटिल का किरदार निभा रहे हैं, जो सड़क दुर्घटना में अपनी बेटी को खो देता है. फिल्म 19 मई से जी5 पर स्ट्रीम होगी.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.