
कानूनी पचड़े में पड़े राणा दग्गुबाती-सुरेश बाबू, शख्स ने लगाया धमकाकर प्रॉपर्टी हथियाने का इल्जाम
AajTak
एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है. हैदराबाद के फिल्म नगर में प्रमोद कुमार ने ये मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि राणा और उनके पिता ने गुंडों की मदद से उनसे प्रॉपर्टी खाली करवाई है. दोनों ने उन्हें धमकी भी दी थी.
फिल्म 'बाहुबली' के भल्लाल देव यानी एक्टर राणा दग्गुबाती मुश्किल में फंस गए हैं. राणा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू पर जमीन हथियाने का मामला दर्ज करवाया गया है. हैदराबाद के बिजनेसमैन प्रमोद कुमार ने एक्टर और उनके पिता के खिलाफ ये शिकायत दर्ज करवाई है.
राणा पर शख्स का इल्जाम
जानकारी के मुताबिक, एक्टर राणा दग्गुबाती और उनके पिता सुरेश बाबू के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराया गया है. हैदराबाद के फिल्म नगर में प्रमोद कुमार ने ये मामला दर्ज करवाया है. उनका कहना है कि राणा और उनके पिता ने गुंडों की मदद से उनसे प्रॉपर्टी खाली करवाई है. दोनों ने उन्हें धमकी भी दी थी.
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स की मानें, तो साल 2014 में हैदराबाद की फिल्म सिटी के नजदीक अपनी जमीन को राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने एक प्रमोद कुमार नाम के कारोबारी को होटल के लिए पट्टे पर दिया था. कथित तौर पर दग्गुबाती के पिता सुरेश बाबू ने अपनी वह जमीन बेचने का फैसला किया, जिसके चलते सुरेश बाबू ने जमीन खाली करने के लिए प्रमोद कुमार को 5 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया. इसके बाद जमीन खाली करने से प्रमोद के इनकार किया, जिसपर उसके खिलाफ जमीन खाली न करने का मुकदमा भी दर्ज कराया गया. अब प्रमोद ने भी अदालत का दरवाजा खटखटाया है.
प्रमोद कुमार ने अपनी पुलिस में की शिकायत में बताया है कि उसे पांच करोड़ रुपये का किसी तरह का भुगतान नहीं किया गया. साथ ही उसने ये आरोप भी लगाया है कि राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू ने उसे जमीन खाली करने के लिए धमकाया भी है. ऐसे में जमीन हड़पने के मामले को लेकर प्रमोद ने राणा दग्गुबाती और सुरेश बाबू के खिलाफ कोर्ट जाने का फैसला किया है. मामले को दर्ज कर लिया गया है और माना जा रहा है कि इसपर जल्द कार्यवाही होगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.