कांग्रेस MLA ने विधानसभा में कपड़े फाड़े, कहा- 'जनता नग्न तो मैं कैसे पहन लूं कपड़े', BJP ने बताया नौटंकी
Zee News
कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता सत्ता जाने के बाद से ही बौखलाए हुए हैं. वे तड़प रहे हैं, जनता को भ्रमित करने के लिए नौटंकी करने लगे हैं
प्रमोद शर्मा/भोपालः मध्य प्रदेश विधानसभा में श्योपुर क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कपड़े फाड़े. अपने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत सेवा न मिलने का विरोध जताते हुए उन्होंने यह कदम उठाया. उनके इस कदम पर बीजेपी ने कहा, वह नौटंकी कर रहे हैं, लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा को कांग्रेस विधायक ने तार-तार कर दिया. 'जनता के पास कपड़े नहीं तौ मैं कैसे पहन लूं' श्योपुर कांग्रेस विधायक द्वारा विधानसभा में कपड़े फाड़ने के बाद जी मीडिया संवाददाता ने उनसे बात की. विधायक ने कहा कि उनके क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को तत्त्काल सहायता न मिल पाने की वजह से वह नाराज हैं. उनके क्षेत्र की जनता परेशान है, क्षेत्र की जनता के पास कपड़े नहीं है, बाढ़ से परेशान जनता नग्न है, इसी कारण उन्होंने भी कपड़े फाड़ दिए. उनका कहना है कि श्योपुर प्रशासनिक अफसरों ने जनता पर ध्यान नहीं दिया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?