कांग्रेस में घमासान के बीच कल होगी CWC की बैठक, अध्यक्ष चुनाव पर होगा फैसला?
Zee News
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक बुलाने की मांग की थी लिहाजा यह बैठक की जा रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के ‘जी 23’ गुट के नेताओं के बगावती सुर और हाल के दिनों में कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शनिवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इसमें संगठन और चुनाव की तैयारियों का एजेंडा तय हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक बैठक का मुख्य एजेंडा पांच राज्यों में होने वाले चुनाव रहेंगे.
इसके साथ ही बैठक में पार्टी अध्यक्ष और संगठन चुनाव के मुद्दे पर मंथन किया जा सकता है. किसान आंदोलन और महंगाई जैसे मुद्दे पर सरकार को घेरने की रणनीति भी बैठक के एजेंडे में शामिल है. इस बैठक में G-23 के नेता एक बार फिर संगठन चुनाव को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर सकते हैं.