कांग्रेस में कलह जारी, अब गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिख की CWC मीटिंग की मांग
Zee News
कांग्रेस में घमासान जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने लगातार नेताओं के पार्टी छोड़ने पर सवाल उठाए हैं तो गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिख सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाने की मांग की है.
नई दिल्ली: राज्य सभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखकर कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक जल्द बुलाने की मांग की है. सीडब्ल्यूसी पार्टी के निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है. आजाद ने अपने पत्र में स्थायी अध्यक्ष की जरूरत और वर्तमान परिदृश्य में पार्टी मामलों पर चर्चा करने की ओर इशारा किया और पार्टी में संगठनात्मक चुनावों की अपनी मांग दोहराई.
इससे पहले, बुधवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोलते हुए आश्चर्य जताया कि पार्टी में कौन फैसले ले रहा है. उन्होंने कहा कि जी-23 द्वारा पत्र लिखे जाने के एक साल बाद भी पार्टी नेताओं की संगठनात्मक चुनाव की मांग पूरी नहीं हुई है. सिब्बल ने बुधवार को कहा, 'हमारी पार्टी में कोई अध्यक्ष नहीं है, इसलिए हमें नहीं पता कि सभी निर्णय कौन ले रहा है. हम इसे जानते हैं, फिर भी हम नहीं जानते, शायद मेरे एक वरिष्ठ सहयोगी ने सीडब्ल्यूसी की तत्काल बैठक बुलाने के लिए अंतरिम अध्यक्ष को पत्र लिखा है या लिखने वाले हैं, ताकि बातचीत शुरू की जा सके.'