कांग्रेस का आरोप- 'PM मोदी संग चल रहे CM शिवराज को बॉडीगार्ड ने टोका', शेयर किया Video
AajTak
योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 'पैदल चलने वाले' वीडियो के बाद अब विपक्ष की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 'पैदल चलने वाले' वीडियो के बाद अब विपक्ष की ओर से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है. कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार उचित है? क्या मुख्यमंत्री के साथ यह व्यवहार उचित है ? pic.twitter.com/NfQcxDLQjy हे राम.. मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी का ऐसा अपमान, उन्हीं के राज और राज्य में..? लगता है प्रधानमंत्री मोदी जी ने पहले से ही अपने बॉडी गार्ड को यह सब करने के लिए बोल रखा था, वर्ना किसी मुख्यमंत्री को भला कोई ऐेसे रोकता है? इससे पहले @JPNadda के साथ शाह ऐसा व्यवहार कर चुके हैं. https://t.co/Z5a6rS6QxN साहेब और फ़ोटो के बीच में आना मना हैं चाहे वह मुख्यमंत्री ही क्यों ना हों ?? देखिये शिवराज जी को 😉😃 pic.twitter.com/KinsIP7ejA तुमने हमारी आवभगत का अच्छा सिला दिया जनता से पहले तुमने ही हमें ‘पैदल’ कर दिया बड़े बेआबरू होकर इन सड़कों से हम गुजरे… pic.twitter.com/iVpp447Bwn ये तो बिलकुल ही बेइज़्ज़ती है मोदी जी खुद तो आप आलीशान गाड़ी में बैठ गये और हमारे मुख्यमंत्री जी को सड़क पर अकेला छोड़ दिया। pic.twitter.com/1Kkzbnu60M
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.