
कहीं शहजादा के लिए सुसाइड न साबित हो ये शिफ्ट, पठान का सम्मान पड़ेगा महंगा?
AajTak
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था. ट्रेलर में कार्तिक के एक्शन अवतार को जनता ने काफी पसंद किया. अब 'शहजादा' के मेकर्स ने अनाउंस किया है कि शाहरुख की फिल्म 'पठान' के सम्मान में वो अपनी फिल्म एक हफ्ते टाल रहे हैं. कार्तिक की फिल्म के लिए ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है. आइए बताते हैं कैसे.
'भूल भुलैया 2' की शानदार कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की लिस्ट में आ गए हैं. उनकी फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी और बॉक्स ऑफिस पर इसकी कामयाबी ने कार्तिक का स्टार-स्टेटस बहुत तगड़ा कर दिया है. 'भूल भुलैया 2' के बाद बेसब्री से कार्तिक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ा तोहफा मिला, जब उनकी नयी फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर आया.
'शहजादा' में कार्तिक का अंदाज, उनकी पिछली फिल्मों से बहुत अलग नजर आ रहा है. करियर में पहली बार वो एक्शन करने जा रहे हैं. 'शहजादा' में कार्तिक के साथ कृति सेनन हैं और ट्रेलर के साथ-साथ गानों में दोनों का रोमांस जनता को बहुत पसंद आया. फैन्स 'शहजादा' देखने के लिए एक्साइटेड हो ही रहे थे लेकिन इस बीच खबर आ गई कि कार्तिक की फिल्म अब टलने जा रही है.
'पठान' का सम्मान और नई रिलीज डेट का ऐलान कार्तिक की 'शहजादा' 10 फरवरी को रिलीज होनी थी. मगर इससे पहले 25 जनवरी को शाहरुख खान की धमाकेदार फिल्म 'पठान' रिलीज हुई और इसका कमाई उम्मीद से कहीं ज्यादा जोरदार स्पीड से बढ़ रही है. 6 दिन में 'पठान' इंडिया में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और इसकी धमाकेदार कमाई का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक अच्छी खासी तेजी से चलने की उम्मीद है.
'शहजादा' के मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो फिल्म टाल रहे हैं और अब इसे 10 फरवरी की बजाय 17 फरवरी को रिलीज करेंगे. अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में मेकर्स ने इसकी वजह 'पठान को सम्मान' देना बताया.
बॉक्स ऑफिस का खेल है वजह? 'पठान' को लेकर जनता में बना माहौल इशारा कर रहा है कि शाहरुख की फिल्म आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी रहेगी. कार्तिक की 'शहजादा' अगर इसके बीच थिएटर्स में आती तो फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ने का चांस पूरा था. राजकुमार संतोषी की 'गांधी गोडसे एक युद्ध', शाहरुख की फिल्म के अगले ही दिन, 26 जनवरी को रिलीज हुई थी. लेकिन विवादित और चर्चित मुद्दे पर होने के बावजूद, 'पठान' के तूफान में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जैसे गायब ही हो गई. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'गांधी गोडसे एक युद्ध' 6 दिन में करीब 2 करोड़ ही कमा पाई है और सोमवार से इसका डेली कलेक्शन 20 लाख से भी कम हो गया है.
'शहजादा' के प्रोड्यूसर्स में से एक अल्लू अरविन्द, शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' के भी प्रोड्यूसर थे. कोविड के कारण टल रही 'जर्सी', बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही 'KGF चैप्टर 2' के एक हफ्ते बाद 22 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले, लेकिन 'रॉकी भाई' की सुनामी के बीच फंसी 'जर्सी' बॉक्स ऑफिस पर करीब 20 करोड़ ही कमा पाई. शायद 'शहजादा' की रिलीज पर सोचते हुए मेकर्स को 'जर्सी' का हाल भी याद आया होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.