
कहां से आया 'अब दिल्ली दूर नहीं' का आइडिया, किससे प्रेरित है कहानी? एक्टर इमरान जाहिद ने बताया
AajTak
फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर इमरान जाहिद ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया है, जो आईएएस अफसर बनाना चाहता है. आजतक से बातचीत में इमरान जाहिद ने बताया कि कैसे इस फिल्म को लिखा गया था और कैसे उन्होंने अपने किरदार की तैयारी की.
एक्टर इमरान जाहिद की नई फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. इस फिल्म में इमरान ने एक ऐसे लड़के का रोल निभाया है, जो आईएएस अफसर बनाना चाहता है. फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में एक्टर इमरान ने फिल्म, अपने किरदार और को-स्टार्स के बारे में आजतक से बात की. इमरान जाहिद ने बताया कि कैसे इस फिल्म को लिखा गया था और कैसे उन्होंने अपने किरदार की तैयारी की.
इमरान ने बताया कैसे आया फिल्म का आइडिया
इमरान जाहिद बताते हैं कि उन्होंने सोचा था कि ऐसे लड़के की कहानी फिल्म में होनी चाहिए जो आईएएस अफसर बनाना चाहता है. इसके लिए उन्होंने इंटरव्यू देखने शुरू किए. इस बीच उन्हें आईएएस अफसर गोविंद जायसवाल का भी इंटरव्यू देखने के लिए मिला. रिक्शा चलाने वाले पिता के बेटे गोविंद काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद आईएएस बने थे. ऐसे में इमरान बताते हैं कि उनकी फिल्म की कहानी के कई हिस्से गोविंद और उनकी जिंदगी से प्रेरित हैं.
दिनेश गौतम ने लिखी है कहानी
लेखक और पत्रकार दिनेश गौतम ने इस फिल्म की कहानी को लिखा है. इमरान बताते हैं कि दिनेश अपनी पत्रकार की नौकरी रात 12 बजे तक करने के बाद इस फिल्म की कहानी को लिखा करते थे. कहानी को लिखने में जितनी मेहनत लगी है, उतना ही दिल से इसे बनाया भी गया है. दिनेश की लिखी कहानी को फिल्म में तब्दील करने से पहले इसे थिएटर प्ले के रूप में बनाया गया था. ऐसे में देशभर के हर कोने से कहानी और डायलॉग को तारीफें मिली थीं.
महेश भट्ट के बारे में इमरान जाहिद ने बात की. उन्होंने बताया कि महेश भट्ट शुरुआत से ही उनके मेंटर रहे हैं. वो महेश ही थे जिनकी उंगली पकड़कर इमरान ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. ऐसे में फिल्म के सीन्स के बारे में बात करते हुए महेश भट्ट को इसमें लेने का फैसला किया गया था. इमरान के मुताबिक, उनके लिए महेश के साथ दोबारा काम करना काफी अच्छा रहा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.