
कहां गायब हैं शाहरुख खान के 'छोटे भाई'? साथ फिल्म करने पर पूछा था- एक्टिंग आती भी है?
AajTak
2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' में काम मिलने और शाहरुख खान के साथ पहली मुलाकात के बारे में जायद खान ने एक इंटरव्यू में बात की थी. जायद ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुलाकात शाहरुख और फिल्म 'मैं हूं ना' की डायरेक्टर फराह खान से कहां हुई थी.
एक्टर जायद खान आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. फिल्म 'मैं हूं ना' से जायद फेमस हुए थे. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के छोटे भाई का रोल निभाया था. आज हम आपको बता रहे हैं कि जायद खान को फिल्म 'मैं हूं ना' में काम कैसे मिला और शाहरुख ने उनसे पहली मुलाकात में जो सवाल पूछा, उसपर उनका रिएक्शन क्या था.
2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' में काम मिलने और शाहरुख खान के साथ पहली मुलाकात के बारे में जायद खान ने एक इंटरव्यू में बात की थी. जायद ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुलाकात शाहरुख और फिल्म 'मैं हूं ना' की डायरेक्टर फराह खान से कहां हुई थी. जायद ने कहा था कि वह फराह को अपनी पहली फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' में एक गाना कोरियोग्राफ करने के लिए मनाने की कोशिश रहे थे. लेकिन बदले में उन्हें फिल्म 'मैं हूं ना' मिल गई.
शाहरुख ने किया था ये सवाल
फराह खान ने 'मैं हूं ना' के साथ डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू किया था. इसमें जायद खान ने लकी उर्फ लक्ष्मण शर्मा का रोल निभाया था. वहीं शाहरुख खान, उनके सौतले भाई मेजर राम प्रसाद शर्मा के रोल में थे. जायद ने बताया था, 'मैं चाहता था कि फराह मेरी फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' के लिए एक गाना कोरियोग्राफ करें. मैं उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर रहा था. वह मुझे अच्छे से नहीं जानती थीं. मैं खुद को संजय खान का बेटा और फरदीन खान का भाई बताता था, क्योंकि तब कोई मुझे नहीं जानता था.'
Kaali Poster Controversy: 'मां काली' के हाथ में सिगरेट, पोस्टर पर हंगामा, नुसरत जहां बोलीं- धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं
उन्होंने आगे बताया था, 'उन्होंने मुझे कहा मिलने आ जाओ और मैं उनके ऑफिस पहुंच गया. और फिर मैं शाहरुख खान के ऑफिस में था. मैंने कहा मैं एक फिल्म कर रहा हूं. उन्होंने ने कहा कि मैं तुम्हें 'मैं हूं ना' में रोल देने के बारे में सोच रही हूं और फिर शाहरुख खान आए, बहुत ही प्यारे और उदार जेंटलमैन.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.